How to Run 3 Phase Pump in 2 Phase Electricity using Capacitor / कैपेसिटर का उपयोग करके 2 फेज बिजली में 3 फेज पंप कैसे चलाएं
हम इस पोस्ट में बताएँगे की 3 फेज के पंप को को 2 फेज में कपैसिटर के मदद से कैसे चला सकते है.
यह काम करने के लिए आपको इन सामान की जरुरत पड़ेगी :
- 4 कैपेसिटर्स (जिसमे से 2 कपैसिटर 40 MFD का होगा और 2 कपैसिटर 42 MFD)
- कुछ वायर्स
- प्लास्टिक टेप
- चेक करने के लिए 100 वाट का बल्ब
- 5 HP का सबमर्सिबल पंप
कपैसिटर का कनेक्शन
सबसे पहले सभी कपैसिटर का एक एक वायर को आपस में जोड़ देंगे। जैसे एक कपैसिटर में 2 वायर होता है। वैसे ही चारो कपैसिटर के एक वायर को एक साथ जोड़ देंगे। और चारो कपैसिटर के दूरसे वायर को भी एक साथ जोड़ देंगे।
अब चारो कपैसिटर से 2 वायर निकलेगा उसमे 2-3 मीटर लम्बा वायर जोड़ देंगे। फिर उन दोनों वायर में प्लास्टिक का टेप लगा देंगे ताकि शार्ट सर्किट न हो
पंप और कपैसिटर का कनेक्शन
हम 5 HP का सबमर्सिबल पंप लेंगे। पंप के मोटर में 3 वायर्स होते है उसमे से कोई एक वायर को कपैसिटर के एक वायर से जोड़ देना है और मोटर के 2 वायर्स को मैन बिजली के दो फेज में जोड़ना है. अब बचा हुआ कपैसिटर के एक वायर को उन्ही 2 फेज में से किसी एक फेज में लगा दो फिर आपका पंप चलने लगेगा।
नोट: दिए गए निर्देशों में आपको बहुत ही ध्यान से कनेक्शन करना है इसमें आपको बिजली का झटका भी लग सकता है.
कनेक्शन का वीडियो
पढ़ने के लिए धन्यवाद। आशा करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको किसी भी जगह कुछ समझ नहीं आया होगा तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है। और भी पोस्ट पड़ने के लिए हमारे ब्लॉग टेक्निकल उमेश में आते रहें।
साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल टेक्निकल उमेश को सब्सक्राइब करे

Sir please send your mb no.
How to run 3hp dc solar pump on ac
Aapka pump kitne volt ka hai.
हेलो
?