How to Convert Normal Inverter to Solar Inverter

How to Convert Normal Inverter to Solar Inverter / सामान्य इन्वर्टर को सोलर इन्वर्टर में कैसे बदलें

How to Convert Normal Inverter to Solar Inverter

हम इस पोस्ट में बताएँगे की सामान्य इन्वर्टर को सोलर इन्वर्टर में कैसे बदलें

अगर आपके पास नार्मल इन्वर्टर है और उसमे आपको सोलर पैनल कनेक्ट करना है तो हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे की नार्मल इन्वर्टर को सोलर mppt चार्ज कंट्रोलर के मदद से कैसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है।

यह करने के लिए आपके पास एक इन्वर्टर और इन्वर्टर बैटरी होना चाहिए।

आपको नार्मल इन्वर्टर को सोलर में बनाने के लिए MPPT Solar Charge Controller लेना पड़ेगा जिसे आप Amazon से ऑनलाइन मंगा सकते है।

अमेज़न से सोलर चार्ज कंट्रोलर मंगाने के लिए यहां क्लिक करें

इन्वर्टर, बैटरी, सोलर पैनल और MPPT का कनेक्शन

अब आपको इन्वर्टर बैटरी, सोलर पैनल और MPPT का कनेक्शन करना होगा। तो चलिए एक एक करके सभी चीजों का कनेक्शन करते है।

MPPT चार्ज कंट्रोलर और सोलर पैनल का कनेक्शन

अगर आपके पास 300watt का दो पैनल है तो आप दोनों पैनल को पैरेलल जोड़ दो। फिर दोनों वायर में जरुरत के हिसाब से mppt तक लाने के लिए वायर जोड़ दो। अगर एक ही पैनल है तो सीधा वायर को mppt तक जोड़ कर ले आना।

उसके बाद mppt में दो सॉकेट होगा जिसमे PV+ और PV- लिखा रहेगा उसमे आपको सोलर पैनल का पॉजिटिव(+) और नेगेटिव(-) वाला वायर को जोड़ देना है। फिर आपका mppt और सोलर पैनल का कनेक्शन कम्पलीट हो जाएगा।

इन्वर्टर बैटरी और सोलर MPPT का कनेक्शन

आपके पास पहले से इन्वर्टर और बैटरी का कनेक्शन होगा जिसमे आप बैटरी के पॉजिटिव(+) और नेगेटिव(-) को इन्वर्टर के दो वायर से कनेक्ट किये होंगे। आपको उसे वैसे ही रहने देना है।

अब आपको सोलर mppt कोट्रोलर के बैटरी वाले वायर को बैटरी से जोड़ देना है। याद रहे की पॉजिटिव(+) को पॉजिटिव(+) से और नेगेटिव(-) को नेगेटिव(-) से जोड़ना है।

इन्वर्टर और सोलर MPPT का कनेक्शन

अब आपको इन्वर्टर का जो बिजली वाला मैन प्लग होता है उसका वायर्स को mppt के आउटपुट वाले सॉकेट में जोड़ देना है।

अब आपका नार्मल इन्वर्टर सोलर इन्वर्टर बनकर तैयार हो गया।

आप अपने कंट्रोलर के इनपुट वाले वायर को अब मैन बिजली से कनेक्ट कर सकते है।

कनेक्शन का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

नोट: दिए गए निर्देशों में आपको बहुत ही ध्यान से कनेक्शन करना है इसमें आपको बिजली का झटका भी लग सकता है.

पढ़ने के लिए धन्यवाद। आशा करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको किसी भी जगह कुछ समझ नहीं आया होगा तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है। और भी पोस्ट पड़ने के लिए हमारे ब्लॉग टेक्निकल उमेश में आते रहें।

साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल टेक्निकल उमेश को सब्सक्राइब करे

I get commissions for purchases made through links in this post with no extra cost to the buyer.

Leave a Reply