Top 5 Best Inverter for Home 2021 – बेस्ट इन्वर्टर फॉर होम

Best Inverter for Home / बेस्ट इन्वर्टर फॉर होम

आज हम आपको घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर Top 5 Best Inverter for Home का लिस्ट और उसके प्राइज व फीचर्स के बारे में भी बताएँगे।

Best Inverter For Home

तो चलिए हम एक एक करके सभी बेस्ट इन्वर्टर फॉर होम  का लिस्ट देखते है।

बेस्ट इन्वर्टर फॉर होम

Luminous Zelio Inverter

  MRP ₹5,899  अमेज़न में देखें

1. Luminous Zelio+ 1100/12V : Pure Sine wave UPS Inverter

अगर आप कम बजट में सबसे अच्छा इन्वर्टर लेना चाहते है तो लुमिनस का ये इन्वेटर सबसे बेस्ट परफॉमेन्स वाला इन्वर्टर है।

तो चलिए आपको इस इन्वर्टर का फीचर्स के बारे में बताते है

  • इस इन्वर्टर से आप 756 वाट / 900VA का लोड ले सकते है। 3 एलईडी, 3 टुब लाइट, 3 फैन, 1 टीवी और 1 एयर कूलर चला सकते है।
  • आप इसमें 12 वोल्ट का कोई भी इन्वर्टर बैटरी जोड़ सकते है। इसमें आपको तीन ऑप्शन मिल जाएगा 1. टुबेलर, 2. फ्लैट प्लेट और 3. SMF
  • लुमिनस के इस इन्वर्टर में आपको UPS और ECO मोड मिलते है।
  • प्रोटेक्शन: ओवरलोड, शार्ट सर्किट, इनपुट मैन्स, डीप डिस्चार्ज और रिवर्स पोलेरिटी।
  • इन्वर्टर बिलकुल भी आवाज़ नहीं करता है। और साइन वेव आउटपुट देता है।
  • इसमें आपको नार्मल मोड और बाईपास मोड मिल जाता है।
  • ये इन्वर्टर बैटरी को 15 एम्पेयर का चार्जिंग स्पीड देता है।

इसमें आपको दो वेरिएंट मिल जाता है एक 756 वाट वाला और दूसरा 1700 वाट वाला।

अगर आप 1700 वाट वाला इन्वर्टर लेते है तो आपको 2 बैटरी लगाने का ऑप्शन मिल जाता है।

Luminous Zolt Inverter

  MRP ₹5,799 अमेज़न में देखें

2. Luminous Zolt 1100 Inverter Sine Wave Home UPS

ये भी लुमिनस कंपनी का प्योर साइन वेव इन्वर्टर है जिसमे बिलकुल सेम ज़ेलिओ+ के जैसे फीचर्स है। बस इसमें आपको नया डिज़ाइन मिल जाता है।

इसमें आपको दो वेरिएंट मिल जाता है एक 756 वाट वाला और दूसरा 1260 वाट वाला।

अगर आप 1260 वाट वाला इन्वर्टर लेते है तो आपको 2 बैटरी लगाने का ऑप्शन मिल जाता है।

Microtek Inverter

  MRP ₹4,049 अमेज़न में देखें

3. Microtek Inverter UPS EB 800Va 672 Watts Digital Inverter

तो चलिए आपको इस इन्वर्टर का फीचर्स के बारे में बताते है

  • इस इन्वर्टर से आप 672 वाट / 800VA का लोड ले सकते है।
  • ये इन्वर्टर प्योर साइन वेव वाला है पर कुछ कम लेवल का है।
  • माइक्रोटेक इन्वर्टर की चार्जिंग एफिशिएंसी 84% है।
  • ये इन्वर्टर बैटरी को 10 एम्पेयर का चार्जिंग स्पीड देता है।
  • इसका इनपुट वोल्टेज रेंज 100 वोल्ट से 300 वोल्ट है।

Luminous Power Inverter

  MRP ₹5,723 अमेज़न में देखें

4. Luminous Power Sine 800 Pure Sine Wave Inverter for Home

ये भी कम रेंज का लुमिनस का इन्वर्टर है जिसमे आपको डिस्प्ले का फीचर नहीं मिलता है।

ये इन्वर्टर कुछ कम फीचर के साथ आता है।

हम आपको लुमिनस का ही इन्वर्टर ज्यादा दिखा रहे है क्योकि अभी सबसे ज्यादा चलने और बिकने वाला कंपनी है। और हम खुद 3 साल से लुमिनस का ज़ेलिओ+ इन्वर्टर यूज़ कर रहे है।

Microtek Ups

  MRP ₹5,348 अमेज़न में देखें

5. Microtek Ups Sebz 950Va Pure Sinewave Inverter

तो चलिए आपको इस इन्वर्टर का फीचर्स के बारे में बताते है

  • इस इन्वर्टर से आप 760 वाट / 950VA का लोड ले सकते है।
  • ये इन्वर्टर प्योर साइन वेव वाला इन्वर्टर है।
  • माइक्रोटेक इन्वर्टर की चार्जिंग एफिशिएंसी 80% है।
  • ये इन्वर्टर बैटरी को 10 एम्पेयर का चार्जिंग स्पीड देता है।
  • इसका इनपुट वोल्टेज रेंज 100 वोल्ट से 300 वोल्ट है।

यूपीएस मोड मतलब जब आपके घर का बिजली 220 वोल्ट से कम होगा तो आपका घर इन्वर्टर से चलने लगेगा।

ECO मोड मतलब आपके घर में कितना भी वोल्ट बिजली हो आपका घर बिना इन्वर्टर चालू किये उतना ही वोल्ट में चलेगा।

रिवर्स पोलेरिटी यानी अगर आप गलती से बैटरी को उल्टा जोड़ देते है तो भी इन्वर्टर ख़राब नहीं होगा।(फिर भी कृपया देख कर ही जोड़े)

अगर आप नार्मल मोड में रखोगे तो इन्वर्टर से आपका घर चलेगा और अगर बाईपास मोड है तो सिर्फ मैन्स बिजली से चलेगा।

पढ़ने के लिए धन्यवाद। आशा करता हु की आपको यह पोस्ट Top 5 Best Inverter for Home पसंद आया होगा। अगर आपको किसी भी जगह कुछ समझ नहीं आया होगा तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है। और भी पोस्ट पड़ने के लिए हमारे ब्लॉग टेक्निकल उमेश में आते रहें।

साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल टेक्निकल उमेश को सब्सक्राइब करे

I get commissions for purchases made through links in this post with no extra cost to the buyer.

Leave a Reply